खूँटी। पिछले दो वर्ष पूर्व 8 मार्च 2019 को मिली जाली लाश का शिनाख्त पुलिस ने कर लिया है। मृतक की पहचान करने के साथ ही पुलिस ने ऐसी दर्दनाक मौत को अंजाम देने वाले लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
मामला खूँटी जिले के रनिया थानांतर्गत मारचा अंधुवालटोली का है। विगत 2019 के 8 मार्च को गुमला जिले के कमडारा थाना अंतर्गत छोटकोयली निवासी रतिया पाहन का पुत्र बिनोद खाखा और मंगरा खाखा का पुत्र सिधेश्वर खाखा को शराब पिलाकर हत्या कर दी गई थी और सबूत मिटाने के लिए उनके शव को जला दिया गया था।
इस कारण से पुलिस को शव की पहचान करने में देरी लगी और साथ ही चार अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया।
एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अपराधकर्मियों में से जीवन सुरिन की पत्नी को विनोद अपनी प्रेमिका बताता था और बार-बार जीवन सूरीन को अपनी पत्नी जैतून भेंगरा को छोड़ने के लिए बोलता रहता था। इस घटना से पूर्व भी कई उसने फोन से एवं गांव आकर धमकी दिया था।
जैतून भेंगरा को लेने के लिए 4 मार्च 2019 को जब विनोद खाखा एवं उसका दोस्त सीधेश्वर खाखा जीवन सुरीन के गांव आए थे। तो सभी अभियुक्तों पोजी मिलगाटोली के 27 वर्षीय बोगन सूरीन और 22 वर्षीय जीवन सूरीन उर्फ आनंद तथा बोंगदा गेंधाटोली के 20 वर्षीय रोहित साहू और 31 वर्षीय ज्योतिष बारला उर्फ जीवन बारला ने योजना के अनुसार दोनों को हड़िया पिलाकर अंधुवाल टोली विलयगाड़ा के पास ले जाकर डंडे एवं पत्थर से मार पीट कर हत्या कर शव को छुपाने के नियत से मिट्टी तेल छिड़ककर आग लगा दिया था। साथ ही उनके मोटरसाइकिल को भी जला दिया था।
इस छापेमारी दल में रनिया थाना प्रभारी रोशन कुमार सिंह अनुसंधानकर्ता के नेतृत्व में रनिया थाना के संदीप कुमार, निशांत केरकेट्टा, पंकज कुमार, सत्यजीत कुमार, मिथिलेश जमादार, एवं थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।