रांची। झारखंड में सोमवार देर रात को कई आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए और कईयों को अतिरिक्त प्रभार दिया गया. आईएएस रमेश घोलप को राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (National Rural Health Mission) में अभियान निदेशक बनाया गया.

सचिव,अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग झारखंड रांची के पद पर तैनात कमल किशोर सोन को परिवहन विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

मनीषा कुंडू: गोल्ड मेडल जीतने वाली झारखंड की छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

झारखंड में बेकाबू होते कोरोना मामले पर छठ तक के लिए जारी हुई विशेष गाइड्लाइन

धनतेरस से पहले सस्ता सोना खरीदने का धमाकेदार मौका, तेजी से बढ़ने वाले है दाम

सचिव, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग झारखंड रांची के पद पर पदस्थापित प्रशांत कुमार को प्रशासक सुवर्णरेखा बहुउद्देशीय परियोजना जमशेदपुर का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के निदेशक रांची के पद पर पदस्थापित मनोज कुमार के पास कारा महानिरीक्षक झारखंड रांची का अतिरिक्त प्रभार रहेगा.

स्वास्थ्य चिकित्सा एवं परिवार कल्याण विभाग के विशेष सचिव रांची के पद पर पदस्थापित मनोज कुमार को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक प्रमंडलीय आयुक्त का प्रभारी कोल्हान प्रमंडल चाईबासा के पद पदस्थापित किया गया है.

कारा महानिरीक्षक झारखंड रांची के पद पर पदस्थापित मनोज कुमार को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक प्रबंध निदेशक झारखंड राज्य कृषि विपणन परिषद रांची के पद पर नियुक्त किया गया.

प्रबंध निदेशक झारक्राफ्ट रांची के पद पर पदस्थापित आकांक्षा रंजन को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक प्रबंध निदेशक झारखंड अन्वेषण एवं खनन निगम लिमिटेड रांची के पद पर पदस्थापित किया गया है

Show comments
Share.
Exit mobile version