इचाक। पूर्व विधानसभा प्रत्याशी-बरकट्ठा विधानसभा रामचंद्र प्रसाद ने ट्विटर के माध्यम से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता , उपायुक्त एवं उप विकास आयुक्त हज़ारीबाग़ से इचाक एवं झारखंड के सभी प्रखंडों में कोविड अस्पताल बनाने का माँग की है। उन्होंने कहा कि इचाक में संक्रमितो की संख्या 300 से पार हो गयी है ऐसे में स्तिथि दयनीय ना हो जाए , इसलिए हमें तैय्यारी पहले से रखनी होगी। यह अस्पताल ज़रूरी नहीं की स्थाई हो। हमें यह तैय्यारी अभी से शुरू कर देनी चाहिए।

साथ ही कहा कि हमें महाराष्ट्र जैसी स्थिति से निपटने के लिए अभी से तैयार रहना होगा। इसके लिए प्रशासन को अभी से बेड, ऑक्सिजन, कोरोना में ज़रूरत होने वाले दवाई एवं अन्य सामग्री को अभी से उपलब्ध करने में आगे आना होगा।

प्रशासन को देश के अन्य छेत्र में ऑक्सिजन, बेड, दवा एवं अन्य आवश्यक सामग्री की कमी से होने वाले जनहानि से सीख लेनी चाहिए। कोरोना अभी बहुत ही तेज गति से फैल रहा है। इचाक से प्रतिदिन सैकड़ों लोग हॉस्पिटल में बेड ख़ाली है या नहीं यह देखने हज़ारीबाग़ जाते है। काफ़ी भीड़ एवं बेड ख़ाली ना होने के वजह से परेशान होकर कई लोग बिना इलाज करवाए वापस आ जाते हैं। लोगों को हज़ारीबाग़ शहर आने जाने जैसी कई परेशानी का सामना करना पडता है। वहाँ कम अस्पताल होने के वजह से एक सीमित व्यक्ति की जाँच की जाती है जिसके वजह से जाँच ना होने से लोग निराश होकर घर आ जाते हैं। हज़ारीबाग़ शहर में अभी से कोरोना मरीज़ों को बेड नहीं मिल पा रहा है। अगर अस्पताल इचाक में हो तो कोरोना ग्रसित लोग अस्पताल में भर्ती होकर अपना इलाज करवा सकते हैं। लोगों की जान बचाने के लिए सभी ब्लॉक स्तर पर अस्पताल बनाना चाहिए। इससे लोग आराम से इलाज करा सके ताकि संक्रमित व्यक्ति की अच्छे से इलाज हो सके एवं दूसरे व्यक्ति तक ना फैले।

Show comments
Share.
Exit mobile version