जामताड़ा। जामताड़ा थाना क्षेत्र के जोड़भीठा गांव के आंदोलन टुडू पर उसकी पत्नी पुष्पा हेम्ब्रम ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। दरअसल पति आंदोलन टुडू द्वारा अपनी पत्नी को जींस पहनने से मना करने पर इस घटना को अंजाम दिया गया। घटना में आंदोलन टुडू बुरी तरह से जख्मी हो गया था, जिसे इलाज के लिए धनबाद ले जाया गया था। शनिवार देर रात को उसकी माैत हो गई।

मृतक के पिता कणेश्वर टुडू ने बताया कि उसके बेटे का विवाह तीन माह पूर्व जामताड़ा जिले की गोपालपुर पंचायत अंतर्गत ढूधकेबड़ा गांव के जनेश्वर हेंब्रम की बेटी पुष्पा हेंब्रम से हुई थी। 12 जुलाई की रात करीब 9:00 बजे दोनों पति-पत्नी में किसी बात को लेकर बहस शुरू हो गई। बहस शुरू होने के बाद दोनों कमरे से बाहर आ गए। बाहर आने के बाद दोनों में मारपीट शुरू हो गई। उन्होंने बताया कि दोनों के बीच झगड़ा की वजह बेटे द्वारा अपनी पत्नी को जींस पहनने से मना करना था। इसी दौरान बहू ने बेटे पर चाकू से वार कर दिया और वह बुरी तरह से जख्मी हो गया। स्थिति गंभीर होने पर उसे धनबाद पीएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान शनिवार को उसकी मौत हो गई।
रविवार को आंदोलन टुडू का शव गांव में पहुंचते ही पंचायत के मुखिया पति परेश हेंब्रम, पंचायत समिति सदस्य कृष्णा बाउरी, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि सुनील कुमार हांसदा सहित जामताड़ा पुलिस गांव पहुंची और पीड़ित परिवार से जानकारी ली। इस दौरान मृतक के पिता ने पुलिस के समक्ष दिए बयान में बताया कि मारपीट के दौरान बहू ने धारदार हथियार से उसके बेटे पर हमला किया था, जिससे उसकी मौत हो गई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। थाना प्रभारी अब्दुल रहमान ने बताया कि घटना को लेकर जांच की जा रही है। मृतक के परिजन ने अब तक लिखित शिकायत नहीं की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Show comments
Share.
Exit mobile version