कोडरमा। उपायुक्त को मिली गुप्त सूचना के आधार पर रविवार की देर रात अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी कर अवैध रूप से ढिबरा भंडारण व क्वार्ट्ज पत्थर भारी मात्रा में जब्त किया। छापेमारी के बाद जिला खनन पदाधिकारी मिहिर सलकर ने ढिबरा भंडारण का मात्रा तैयार करते हुए संचालक को पकड़ा। साथ ही जिला खनन पदाधिकारी ने ढिबरा भंडारण व क्वार्ट्ज पत्थर को सीज करते हुए उक्त स्थल को सील कर दिया ।
गौरतलब है कि कोडरमा थाना अंतर्गत बागीटांड़ से लोकाई की ओर जाने वाले रास्ते के पेट्रोल पंप के बगल से रास्ते में एक मकान में अवैध रूप से ढिबरा व क्वार्ट्ज पत्थर का भंडारण कर कारोबार किये जाने की सूचना डीसी को मिली। सूचना पर छापेमारी अभियान चलाया गया। उक्त गोदाम भाजपा नेता राजकुमार यादव की बताई जाती है, जो कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी के बहुत करीबी हैं।
छापामारी में उक्त स्थल के परिसर से भारी मात्रा में लकड़ी भी पाया गया जिस पर वन विभाग के अधिकारियों के द्वारा जांच की जा रही है। वन विभाग के द्वारा आशंका जताई गई है कि उक्त स्थल वन क्षेत्र में आता है। इसकी जांच के लिए वन पदाधिकारियों के द्वारा अंचल क्षेत्र से भूमि संबंधित सत्यापन कर रिपोर्ट मांगी गई है। साथ ही उक्त स्थल पर एक गोदाम भी पाया गया, जहां पर भारी मात्रा में कोल्डड्रिंक, बिस्कुट, चिप्स रखे हुए पाए गए। इसमे कई कोल्डड्रिंक एक्सपायरी पाया गया। इस हेतु जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी को सैंपल कलेक्शन कर जांच के लिए निर्देशित किया गया। जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने
बताया कि गोदाम का संचालन करने के लिए लाइसेंस प्राप्त नहीं किया गया है। कार्यवाई के बाद उक्त परिसर की निगरानी के लिए दंडाधिकारी एवं पुलिस बल को लगाया गया है।

 

Show comments
Share.
Exit mobile version