धनबाद। रिटायर्ड बीसीसीएल कर्मी चुन्नू सिंह के बैंक अकाउंट से मंगलवार को 12,80,000 रुपए की फर्जी निकासी हुई है। जब खाता धारी चुन्नू सिंह को यह जानकारी हुई तो उन्होंने अपनी बेटी के साथ झरिया बाजार शाखा एसबीआई बैंक पहुंचे और जमकर हंगामा किया। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बैंक अधिकारी के द्वारा ही फर्जीवाड़ा कर पैसे को दूसरे के अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि जब मैंने न तो पैसे की निकासी की और न ही मैंने कहीं हस्ताक्षर किया तो फिर मेरा पैसा दूसरे के अकाउंट में कैसे ट्रांसफर हो गया।
बताया जा रहा है कि जिनके अकाउंट में पैसा ट्रांसफर हुआ है वह पहले बैंक में ही कार्यरत थे। उनका नाम समशेर आलम हैं। वहीं खाता धारी के द्वारा काफी हो हंगामा किया जा रहा था। लेकिन बैंक मैनेजर के पास इसका कोई जवाब नहीं था। खाता धारी चुन्नू सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरे रिटायरमेंट का पैसा बैंक में जमा था। पहले 2,80,000 रुपये लोन निकाल लिया गया। फिर कुछ दिन के बाद 10,00000 रूपया जो फिक्स डिपॉजिट था, जिसे पूरा होने पर उसे दूसरे के खाते में ट्रांसफर कर दिया गया हैं।

बैंक डिटेल के अनुसार पूर्व बैंक कर्मी शमशेर आलम के अकाउंट में पैसा ट्रांसफर किया गया हैं। खाताधारक चुन्नू सिंह की पुत्री पूनम सिंह ने इसमे सीधे सीधे बैंक अधिकारियों की मिलीभगत का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा की बैंक खाते से पूर्व बैंक कर्मी के खाते में पैसा ट्रांसफर हो जाना और बगैर कोई दस्तखत किए खाते से लोन निकल जाना, यह बिना बैंक अधिकारी की मिलीभगत से नहीं हो सकता। उन्होंने बैंक पर फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाते हुए पैसा वापस करने और पूरे मामले में जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है। वही एसबीआई झरिया बाजार शाखा के बैंक मैनेजर गोपाल कुमार ने कहा कि लोन का मामला पहले का है और पैसा ट्रांसफर कैसे हुआ इसकी जांच की जाएगी। वहीं पूछे जाने पर कई सवालों का जवाब बैंक मैनेजर नहीं दे सके।

Show comments
Share.
Exit mobile version