हजारीबाग, 11 फरवरी (स्वदेश टुडे)। कटकमसांडी बीडीओ वेदवंती कुमारी के साथ शुक्रवार को लखनु निवासी रियाजुल खान ने दुर्व्यवहार करते हुए जान से मारने की धमकी दी है। इस बाबत उन्होंने कटकमसांडी थाना मे केस दर्ज कराया है, जिसमें दुव्यर्वहार करने और सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप लगाया है।

इसे भी पढ़ें- नहीं करेंगे सर्जरी, डॉक्टरों का ऐलान

थाना में दर्ज मामले के मुताबिक बीडीओ वेदवंती कुमारी प्रखंड क्षेत्र से विकास योजना का निरीक्षण कर प्रखंड मुख्यालय वापस लौट रहे थे। इसी बीच बीडीओ अपने सरकारी वाहन से उतरकर चेंबर जा रहे थी कि रियाजुल खान अचानक वहां पहुंच कर बीडीओ के साथ बतमीजी करना शुरू कर दिया और गाली गलौज करते हुए सरकारी कागज को छीन कर फाड़ डाला।

इसे भी देखें- मौत की कुश्ती: पहलवान का एक दांव और सामने वाली की तुरंत हुई मौत

घटना के बाद वे कटकमसांडी थाना पहुंचकर घटना की जानकारी देते हुए थाने में आवेदन दिया गया। बीडीओ के आवेदन के आधार पर कटकमसांडी थाना प्रभारी अरुण कुमार रवानी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मो रियाजुल को सरकारी कार्य में बाधा डालने तथा सरकारी अधिकारी के साथ दुर्व्यवहार और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

Show comments
Share.
Exit mobile version