झारखंड। पिछले 24 घंटे में झारखंड में मॉनसून सामान्य रहा.
राज्य में कई स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हुई और कहीं-कहीं भारी बारिश हुई.
मौसम विभाग ने पूर्वानुमान किया है कि बंगाल की खाड़ी में 23 जुलाई को एक निम्न दबाव बन रहा है. इसका असर झारखंड पर दिख सकता है.
इससे कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.
वहीं आज राज्य के अधिकतर हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने दी है।
हालांकि, 26, 27 एवं 28 जुलाई को बिहार के अलावा यूपी, झारखंड, असम और नेपाल में भी तेज बारिश के आसार नजर आ रहे हैं.
यहां वज्रपात की भी संभावना है.
Show
comments