रांची । उत्तराखंड के देहरादून में जन्मी आइएएस पूजा सिंघल स्कूल से लेकर यूनिवर्सिटी तक टॉपर रहीं। गढ़वाल विश्वविद्यालय देहरादून से स्नातक की पढ़ाई पूरी की। मात्र 21 साल 7 दिन की उम्र में पहले ही प्रयास में आईएएस बन गई।
वर्तमान में झारखंड के खान सचिव के पद पर तैनात श्रीमती सिंघल इडी सहित विभिन्न जांच एजेंसियों के शिंकेज में घिरती नजर आ रही हैं। ईडी ने शुक्रवार को 19.31 करोड़ रुपये नकद के साथ कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और बेनामी संपत्ति के कागजात को जब्त की है।
जानकारी के मुताबिक पूजा सिंघल के पास करीब 150 करोड़ रुपये की संपत्ति से संबंधित दस्तावेज मिले हैं, जिसकी छानबीन ईडी की टीम कर रही है। हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि ईडी की ओर से नहीं की गयी है। वहीं बिहार के मधुबनी से पूजा सिंघल के ससुर कामेश्वर झा को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
पूजा सिंघल का नौकरी और पारिवारिक सफर हमेशा विवादों में रहा। नौकरी में जहां-जहां उनकी पोस्टिंग हुई भ्रष्टाचार गंभीर आरोप लगे। इस दौरान पारिवारिक जीवन भी अच्छा नहीं रहा।
आईएएस पूजा सिंघल की पहली शादी आईएएस अधिकारी रहे राहुल पुरवार से हुई। राहुल पुरवार हजारीबाग के डीसी थे तो पूजा वहीं पर एसडीओ थीं। कुछ ही दिनों बाद दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया और फिर बात तलाक तक पहुंच गई। इसके बाद पूजा सिंघल ने अभिषेक झा से शादी की।
झारखंड के चतरा जिले में उपायुक्त रहते हुए पूजा सिंघल ने मनरेगा योजना से 2 एनजीओ को 6 करोड़ रुपये दिये। ये मामला विधानसभा में उठा, लेकिन बाद में उन्हें क्लिन चिट मिल गयी। जबकि खूंटी जिले में उपायुक्त रहने के दौरान मनरेगा में 16 करोड़ रुपये के घोटाले में नाम आया, जिसकी जांच अभी ईडी कर रही है।
इससे पहले पलामू में उपायुक्त रहने के दौरान पूजा सिंघल पर उषा मार्टिन ग्रुप को कठौतिया कोल ब्लॉक आवंटन में नियमों की अनदेखी का आरोप लगा।
पूजा सिंघल के चतरा में उपायुक्त के कार्यकाल के दौरान एक दिन अचानक खबर मिली कि नक्सलियों ने उनपर जहरीली सूई से हमला किया है, आनन-फानन में उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी जान बची। बाद में ये भी चर्चा रही कि उन्होंने खुद जहर खाकर जान देने की कोशिश की, लेकिन बाद में किसी तरह का कोई केस ना हो, इसलिए मामले को नक्सली हमला रूप देने की कोशिश की गयी।