खूँटी (स्वदेश टुडे)। जिले के रनिया थाना क्षेत्र एवं चाईबासा के गुदड़ी थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके में जंगलों में नक्सली अभियान चलाया गया। जिसमें पीएलएफआई सुप्रिमो दिनेश गोप के हार्डकोर सदश्यों में आठ उग्रवादियों के भ्रमण होने की खबर थी। इसी गुप्त सूचना के आधार पर एसपी आशुतोष शेखर की अगुवाई में खूंटी जिला बल, और तोरपा डीएसपी और चाईबासा जिला बल तथा झारखंड जगुआर के टीम को मिलाकर सर्च अभियान चलाया गया। जिसमें टेमना एवं भुड़ गाँव के आसपास के क्षेत्रों में सर्च अभियान चलाकर आज सुबह भारी मात्रा में गोली, लोडेड कार्बाइन, मोबाइल, पीएलएफआई दस्त्ता का पर्चा, रशीद एवं अन्य उपयोगी सामान बरामद किया है।

 

आज शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि अभियान दल के द्वारा गुप्त सूचना के पर टेमना एवं भुड़ गांव की जंगली इलाके में सर्च अभियान चलाया गया था। इसे देखते हुए पुलिस बल को लक्षित करते हुए अचानक कुछ लोगों ने फायरिंग कर दी। इसी की जवाबी कार्रवाई में पुलिस द्वारा भी फायरिंग किया गया। लेकिन पुलिस बल को भारी पड़ता देख पीएलएफआई के उग्रवादी घने जंगल एवं झाड़ियों का लाभ उठाते हुए भाग निकले। और इस बार एक भी नक्सली पुलिस के हाथ नहीं लगे। उन्होंने बताया कि साथ ही घटनास्थल की तलाशी के दौरान हथियार में 1लोडेड कार्बाइन, 55राऊण्ड गोली, 29 मोबाइल,11चार्जर, 10पिटृठू बैग, एवं नक्सली पर्चा, रसीद और साहित्य समेत दैनिक उपयोग के अन्य सामान बरामद हुए हैं।

Show comments
Share.
Exit mobile version