खूँटी। नगर पंचायत में सड़क के किनारे दूकान लगा रहे फुटकर दूकानदारों ने प्रशासन द्वारा ने जगह शिफ्ट कराने जाने को लेकर विरोध करने लगे हैं। फुटकर दूकानदारों का कहना है कि नगरपंचायत द्वारा निर्गत भूमि में दूकान नहीं लगाएंगे। इसपर पहले विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा के पास विक्रेता समुह पहुंचे और अपनी बात रखी। साथ ही, नगरपंचायत अध्यक्ष अर्जुन पाहन से मुलाकात की। फिर उनके द्वारा कार्यपालक की बात कहे जाने पर समुह ने नारेबाजी करते हुए कार्यपालक पदाधिकारी मुर्दाबाद , बिक्रेता एकता जिंदाबाद के नारे लगाते हुए नगर पंचायत कार्यालय के प्रांगण में आकर फुटकर विक्रेता और सब्जी बिक्रेता धरने पर बैठ गए। वे वर्तमान जगह पर यथावत बनाए रखने की मांग कर रहे थे। उन्होंने बताया कि जहाँ नगर पंचायत फुटकर बिक्रेताओं को दूकान लगाने के स्थान दे रही है।

वहाँ दूकानदारी नहीं हो सकती है। खरीदार टाऊन से उतना दूर सामान खरीदने नही आ सकते हैं। लोग नगर पंचायत से ऋण लेकर डेली मार्केट में दूकान लगा रहे हैं। बिक्री नहीं होगी तो परिवार कैसे चलाएंगे। ऋण कैसे अदायगी करेंगे। इस दौरान, फुटकर विक्रेता संघ के सचिव शब्बीर अहमद, पूनम देवी, समेत काफी संख्या में फुटकर विक्रेता और सब्जी बिक्रेता शामिल थे।

इसके क्रम में केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री सह क्षेत्रीय सांसद अर्जुन मुण्डा के जिला सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार और अजजा मोर्चा भाजपा प्रदेश के मंत्री जगन्नाथ मुण्डा ने नगर पंचायत में डेली मार्केट का होनेवाले स्थानांतरण को लेकर कार्यपालक पदाधिकारी रवि प्रकाश से मुलाकात की। सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि पूंजीविहीन दैनिक झोपड़पट्टी दुकानदारों की व्यथा को भी समझने की आवश्यकता है। ऐसी व्यवस्था हो कि किसी को दिक्कत ना हो। बातों को गम्भीरता से लेते हुए कार्यपालक ने कहा कि इस विषय को समझना आवश्यक है। इस लिए इसपर छह तारीख को विचार किया जाएगा।

इधर, कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि सड़क के किनारे दूकान के कारण वाहनों की भीड़ लग जाती है। इसलिए दूकान सड़क से हटकर लगाए जाने की व्यवस्था पर चिंतित है। लेकिन कुछ दुकानदार मिलने आए थे जिन्हें अगली मिटींग में इस विषय पर निर्णय लिया जाएगा।

Show comments
Share.
Exit mobile version