पाकुड़। सिविल एसडीओ पंकज कुमार साव के नेतृत्व में शुक्रवार को पाकुड़िया प्रखंड के खक्सा पहाड़ में अवैध रूप से संचालित पत्थर खदान में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान मौके से विस्फोटकों का जखीरा व तीन ट्रैक्टर सहित कई ड्रिल मशीनों जब्त किया है। जब्त समानों को पाकुड़िया पुलिस के हवाले कर दिया है।

सिविल एसडीओ ने बताया कि पाकुडिया प्रखंड के खक्सा, गोलपुर आदि अन्य मौजा में काफी दिनों से अवैध खनन की शिकायतें लगातार मिल रही थीं। जिसके मद्देनजर टास्क फोर्स की टीम के साथ पुलिस ने खक्सा पहाड़ में औचक छापेमारी की। जहां से तीन ट्रैक्टर, दो ड्रिल मशीन सहित भारी मात्रा में खनन कार्य में इस्तेमाल किया जाने वाला 209 पीस डेटोनेटर, 192 पीस नियोजेल, 20 किलो अमोनियम नाइट्रेट, विस्फोटक तार सहित अन्य सामग्री जब्त की गई है।

उन्होंने बताया कि छापेमारी दल को देखते ही वहां काम कर रहे लोग फरार हो गए। स्थानीय लोगों से पूछताछ के में अवैध खनन में संलिप्त लगभग आधा दर्जन लोगों के नाम उजागर हुए हैं। जिनके खिलाफ मामला दर्ज किये जाने की कार्रवाई की जा रही है।

जिला खनन पदाधिकारी प्रदीप कुमार साह ने बताया कि पाकुड़िया प्रखंड के खक्सा मौजा में शुक्रवार को जिला टास्क फोर्स की अगुवाई में अवैध खनन में शामिल पांच लोगों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए पाकुड़िया थाना में आवेदन दिया गया है। इनमें पश्चिम बंगाल के रामपुरहाट निवासी रामकृष्ण मंडल, तरुण चौधरी सहित पाकुड़िया प्रखंड निवासी राजा मियां, रवि किस्कू एवं सुकोलल मुर्मू शामिल है। फिलहाल इस औचक कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध खनन करने वाले पत्थर माफियाओं में हड़कंप है।

Show comments
Share.
Exit mobile version