हजारीबाग। देश में कोरोना की दूसरी लहर के बीच हजारीबाग में भी लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। हजारीबाग की मुश्किल घड़ी में एचज़ेड बी आरोग्यम मल्टीस्पेशेलिटी हॉस्पिटल से राहत भरी खुशखबरी आ रही है जो लगातार निराश हो रहे लोगों के लिए आशा की नई किरण बन रही है। कोरोना से जारी जंग में हजारीबाग, चतरा, कोडरमा, रामगढ़ सहित आसपास के कई जिले के संक्रमित मरीजों के लिए संजीवनी बनकर आरोग्यम हॉस्पिटल परिवार खड़ा है और लोगों को बेहतर इलाज व स्वास्थ्य सेवा सुविधा उपलब्ध कराकर नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है।

कोरोना की दूसरी लहर में अब तक पिछले एक माह में करीब 375 लोगों ने आरोग्यम हॉस्पिटल में इलाज कराकर कोरोना को मात दिया है। हॉस्पिटल के चिकित्सक, चिकित्साकर्मी, प्रबंधक और खुद संचालक कड़ी मेहनत करते हुए लगातार मरीजों को संतुष्ट करने में जुटे हैं। इस क्रम में हॉस्पिटल निदेशक सहित कई चिकित्सक, चिकित्साकर्मी और प्रबंधन से जुड़े लोग भी संक्रमित हुए लेकिन किसी का हौसला कम नहीं हुआ ।

एक ओर जहां ऑक्सीजन की किल्लत की खबरें लोगों को डरा रही है वहीं आरोग्यम हॉस्पिटल में ऑक्सीजन प्लांट अधिष्ठापन के पश्चात इसके सुचारू होने से लोगों को बड़ी राहत मिली। दिल्ली से पहुंचे विशेष इंजीनियर ने यहां ऑक्सीजन प्लांट का अधिष्ठापन और इसे सुचारु किया। अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लग जाने से अब यहां इलाज कराने वाले मरीजों को ऑक्सीजन की कमी कभी नहीं होगी और सुलभता से हर बेड तक ऑक्सीजन मिल पाएगा। आरोग्यम हॉस्पिटल के निदेशक हर्ष अजमेरा ने बताया कि मानवीय सेवा हमारी पहली प्राथमिकता है।

कोरोना की ऐसी आपद काल में आरोग्यम हॉस्पिटल परिवार हर परिस्थिति से जूझते हुए लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने को तत्पर है। उन्होंने बताया कि हमारे यहां ऑक्सीजन प्लांट इंस्टॉल हो जाने से 50 सिलेंडर उत्पादन की क्षमता होगी। सीधे प्लांट से मरीज के बेड तक ऑक्सीजन पहुंचेगा इससे ऑक्सीजन की खपत भी सिलेंडर की खपत से कम होगी और मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी।

Show comments
Share.
Exit mobile version