खूँटी। नगर पंचायत क्षेत्र में बीती देर रात एक 25 वर्षीय युवक ने अपने घर में फाँसी लगाकर जान दे दी। मामला नगरपंचायत क्षेत्र के तोरपा रोड खूँटी टोला है। एक बढ़ईगिरी का काम करने वाला मजदूर छोटू कच्छप उर्फ ठुरु ने अपने ही कमरे में फांसी का फंदा लगाकर झूल गया। उस कमरे में कुछ दिनों से वह अकेले रहा करता है। और माँ तथा परिवार के अन्य लोग अलग अलग कमरे में सोते हैं। उसकी पत्नी अपने मायके गयी हुई है। इसलिए उस कमरे में कोई नहीं था। पिताजी नहीं है। भाई राँची में काम करता है। छोटू कच्छप का छोटा सा एक 9 वर्ष का बेटा है। जो आज अनाथ हो गया। पड़ोसी युवक युवक ने बताया कि उसके परिवार के द्वारा पता चला कि लगभग पौने नौ बजे खाना खाकर सोने के लिए कमरे में घुस गया। तो सभी लोग आश्वस्त थे। लेकिन परिवार तीन बजे भोर में देखे कि वह अपने कमरे में फाँसी का फंदा लगाकर झूल गया है। तभी पड़ोसियों को इस घटना का सभी को पता चल पाया। उसके बड़े भाई ने बताया कि उसका भाई मेहनतकश इंसान था। लेकिन आखिर फाँसी क्यों लगाया यह समझ में नहीं आ रहा है।
वहीं, मुरहू थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती गांव में विगत 31 अगस्त की रात को बिजली तार वायरिंग करने वाले मिस्त्री अपने ही घर में सुसाइड कर लिया। यह मामला मुरहू थाना थानांतर्गत इन्दीपीड़ी गाँव का है। इस गांव का 28 वर्षीय जीतन सिंह मुंडा ने अपने कमरे में खाना खाने के बाद मंगलवार देर रात लुंगी लटकाकर झूल गया। जिससे उसकी मौत हो गई। दूसरे दिन उसके रिस्तेदारों को उसके मौत की जानकारी मिली। और फिर मुरहू थाने को सूचना दी गई। जिसकी कागजाती कार्रवाई करते हुए एक दिन और बीत गया। और आज शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है।
मृतक जीतन सिंह मुण्डा के चचेरा भाई धर्मनाथ पूर्ति ने बताया कि जीतन राँची में वायरिंग करने का काम करता था। जो दो दिन पूर्व अपना गाँव आया हुआ था। माँ पिताजी का पहले ही देहांत हो चुका है। इस प्रकार वह अपने पूर्वजों की सम्पत्ति का इकलौता वारिश था। उसका विवाह भी नहीं हुआ था। लेकिन वह ऐसी स्थिति में आखिर सुसाइड क्यों करेगा। यह जाँच का विषय बना हुआ है।