जमशेदपुर, 9 फरवरी (स्वदेश टुडे)। शहर के ZOMATO डिलीवरी ब्वॉय इंसेंटिव बंद किए जाने का विरोध में अनिश्चित काल हड़ताल कर दिया है। उन्होंने बिष्टुपुर जी टाउन मैदान में एकत्रित होकर कंपनी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। ZOMATO की फूड डिलीवरी ठप पड़ गई है।

इसे भी पढ़ें- बड़ी खबर: झारखंड में 500 से अधिक पुलिसकर्मियों का तबादला

बताया गया है कि अभी ZOMATO कंपनी के फूड डिलीवरी करने वाले डिलीवरी बॉय को प्रत्येक ऑर्डर पर मात्र 22 रुपये पेआउट दिया जा रहा है, जबकि पहले 22 रुपये बेसिक पे आउट के साथ इंसेंटिव दिया जाता था।

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Weather News: मौसम विभाग का येलो अलर्ट जारी, कल से वज्रपात के साथ 2 दिन होगी बारिश

डिलीवरी बॉय शंकर ने कहा कि कुछ दिनों पहले इनके द्वारा हड़ताल किया गया था। क्योंकि, बेसिक पे आउट 25 रुपये से 22 रुपये कर दिया गया। फिर भी इन्होंने अपने काम को जारी रखा।

इसे भी देखें- मौत की कुश्ती: पहलवान का एक दांव और सामने वाली की तुरंत हुई मौत

पुनः कंपनी द्वारा इनके बेसिक पे आउट 22 रुपए रखा गया है और इंसेंटिव हटा दिया गया। तेल के दामों में भी लगातार वृद्धि हो रही है। उन्होंने मांग की कि अगर कंपनी इंसेंटिव नहीं दे सकती है तो इनका बेसिक पे आउट प्रत्येक ऑर्डर 60 रुपये और 10 रुपए डिस्टेंस पे किया जाए अन्यथा इनका हड़ताल जारी रहेगा ।

Show comments
Share.
Exit mobile version