रांची। सेल रांची  इकाईयों में स्वतंत्रता दिवस धूम धाम से मनाया गया| इस्पात भवन के प्रांगन में सेल की रांची ईकाईया आर.डी.सी.आई.एस., सी.ई.टी., एम.टी.आई. एवं एस.एस.ओ ने मिलकर इस राष्ट्रीय पर्व को मनाया| सर्वप्रथम श्रीमति कामाक्षी रामन, कार्यपालक निदेशक (एच.आर.डी.) सुरक्षा ने राष्ट्रीय तिरंगे को श्री जगदीश अरोरा, कार्यपालक निदेशक (सी.ई.टी) एवं श्री एन.बनर्जी,  कार्यपालक निदेशक (आर.डी.सी.आई.एस.), तथा अन्य कर्मियों के बीच फहराया|

इस अवसर पर निदेशकों ने स्वतंत्रता संग्राम मे भाग लेने वाले उन सभी महापुरुषों तथा स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित किया एवं उनके अनुकरणीय आयामों को आत्मसात करने पर बल दिया जैसे बगैर हिंसा के युद्ध जीतना, कोविड से एकजुट होकर जूझना, उत्कृष्ट इस्पात देश को समर्पित करना इत्यादि| इस अवसर पर निदेशकों ने पौधारोपण भी किया| एम्.टी.आई. और सी.ई.टी. में भी तिरंगा फहराया गया और सी.ई.टी. एग्जीक्यूटिव हॉस्टल में श्री अरोरा के नेतृत्व में कोविड योद्धाओं को सम्मानित किया गया|

इस्पात महिला समाज की अध्यक्षा श्रीमती इन्द्राणी बनर्जी ने सेल द्वारा वित्त-प्रदत्त स्कूल बाल शिक्षा केंद्र में तिरंगा फहराया| इस अवसर पर उन्होंने सेल परिवार की गृहिणियों से आग्रह किया कि अपने समाज और राष्ट्र के हित में सेवा-कार्य करें|

इसके अलावा आज अनुसूची जाति – जनजाति कार्मिक संघ में श्रीमती पी.माला हेमरोम, मुख्य महाप्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन) ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया जिनमे श्री हेम्मु टोपो,संजय सुमन, जितेंद्र् हेमरोम, पंकज नायक, जयप्रकाश. प्रभात होरो इत्यादि शामिल थे|

Show comments
Share.
Exit mobile version