ईचाक। कांग्रेस पार्टी के उत्तरी छोटानागपुर स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग प्रमंडलीय अध्यक्ष डॉक्टर आरसी प्रसाद स्वदेश टूडे संवादाता श्यामदेव से विशेष बातचीत में कहा कि वायरस ने पुरी दुनिया को अपने चपेट ले लिया है। इस वायरस ने दुनिया भर में अब तक करीब 4. 82 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि इस महामारी से अब तक 46.27 लाख लोग ठीक हो चुके हैं। बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 4 लाख से ज्यादा हो गई है। वहीं इस वायरस की वजह से अब तक 13 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। कोविड-19 के वैश्विक आंकड़ों पर नजर रखने वाली वेबसाइट वर्ल्डोमीटर्स के मुताबिक शनिवार 20 जून रात 11:30 तक देश में 13267 लोग की इस महामारी से मौत हो चुकी है और इस संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 407689 पहुंच गई है।
वर्ल्ड मीटर के आंकड़ों के अनुसार 21जून को देश में 15912 नए मामले सामने आए हैं। औसतन 300 लोगों की मौत दर्ज की गई है। हालांकि देश में कुल स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ रही है । बात हजारीबाग की हो तो हजारीबाग में सोमवार को 4 नए सहित झारखंड में 65 नए कोरोना मरीज पाए गए जिसके कारण झारखंड में कूल संक्रमित मरीजों की संख्या 2089 हो गई। वर्तमान स्थिति के मद्देनजर उन्होंने देशवासियों से अपील की है कि वर्तमान 10 दिन तक पूरी तरह से सामाजिक दूरी का पालन करते हुए सावधान रहें ताकि कोरोना संक्रमण पर काबू पाया जा सके।

Show comments
Share.
Exit mobile version