देवघर। देवघर एयरपोर्ट से मंगलवार को इंडिगो की फ्लाइट ने सफल लैंडिंग एवम टेकऑफ किया । इसके साथ ही झारखंड का एक और शहर जल्द ही हवाई मार्ग से जुड़ जाएगा। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है। झारखंड का बाबा नगरी यानि देवघऱ जल्द ही हवाई मार्ग से जुड़ जाएगा। उसी कड़ी में मंगलवार को इंडिगो की 180 सीटर विमान सफलता पूर्वक लैंडिग किया। वहीं विमान का सफलता पूर्वक लैंडिग से यह साफ हो गया है कि देवघर यानि बाबा नगरी से जल्द ही हवाई सेवा शुरु हो जाएगी।

बताया जाता है कि देवघर के नवनिर्मित एयर पोर्ट पर मंगलवार को दिन के 11.15 मिनट पर इंडिगो का 180 सीटर विमान सफलता पूर्वक लैंडिग किया। थोड़ी देर के बाद यह विमान कोलकोत्ता के लिए फिर उड़ान भर गया। वैसे देवघर की घरती पर विमान उतरने के बाद यह साफ हो गया कि श्रावणी मेला में यह शहर हवाई मार्ग से जुड़ जाएगा।

Show comments
Share.
Exit mobile version