खूँटी। जिला अंतर्गत स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के गाइडलाइन का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित कराने को लेकर अधिष्ठापित चेक पोस्ट पर सघन जांच की गई। साथ ही ई-पास के साथ ही परिचालन करने के सख्त निर्देश दिए गए। स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत ई-पास के प्रावधानों के सम्बंध में जानकारी दी गयी। इसके साथ ही मास्क का अनिवार्य रूप से प्रयोग करने हेतु निर्देशित किया गया।

उपायुक्त के दिशा निर्देशों के अनुसार जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने में स्थिति में विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी। स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत ई-पास के नियम का पालन करना होगा। सभी लोगों से अपील भी किया कि स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के गाइडलाइन का अनुपालन करें, ताकि कोविड-19 संक्रमण के प्रसार को रोका जा सके। कोविड-19 की चेन को तोड़ने के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के गाइडलाइन का अनुपालन अति आवश्यक है। आमजनों को मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग रखने तथा हाथों को सैनिटाइजर से सैनिटाइज करने या साबुन-पानी से हाथों की सफाई करते रहने आदि की अपील करते हुए जागरूक किया गया।

Show comments
Share.
Exit mobile version