लोहरदगा। लोहरदगा जिले के सदर थाना क्षेत्र के हिरही गांव में रामनवमी शोभायात्रा में पथराव और आगजनी की घटना के बाद इलाके में इंटरनेट सेवा बंद कर दिया गया था। थोड़ी स्थिति सामान्य होता देख लोहरदगा जिला प्रशासन के अनुरोध पर पांच दिन बाद शुक्रवार देर रात इंटरनेट सेवा को फिर से बहाल किया गया है। इससे लोगों ने राहत महसूस की है। लगातार पांच दिनों तक इंटरनेट सेवा ठप रहने से लोग काफी ज्यादा परेशान थे। लोगों को वित्तीय लेनदेन में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।

उल्लेखनीय है कि गत 10 अप्रैल को सदर थाना क्षेत्र के हिरही गांव में रामनवमी शोभायात्रा में पथराव और आगजनी की घटना के बाद भड़की सांप्रदायिक हिंसा को देखते हुए इंटरनेट सेवा को ठप कर दिया गया था। इसके बाद लोगों को काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।

Show comments
Share.
Exit mobile version