मेदिनीनगर। पलामू जिले के पांकी में महाशिवरात्रि पर तोरणद्वार बनाने को लेकर 15 फरवरी को दो समुदायों के बीच हुई हिंसा के बाद से चौथे दिन रविवार को इंटरनेट सेवा शुरू हो गई है। पांकी में दो पक्षों में टकराहट के बाद बुधवार रात आठ बजे से इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई थी। अब तक कुछ ही कंपनियों ने अपनी इंटरनेट सेवा को चालू किया है, शाम तक सभी कंपनियां इंटरनेट सेवा शुरू कर देगी। फिलहाल इलाके में धारा 144 जारी रहेगी।
इलाके में पलामू जोन के आईजी राजकुमार लकड़ा, डीसी ए दोड्डे, सीनियर आईपीएस इंद्रजीत महथा, एसपी चंदन कुमार सिन्हा समेत कई अधिकारी लगातार कैम्प कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि पांकी हिंसा मामले में पुलिस ने 18 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है। मामले में सीओ के आवेदन के आधार पर पुलिस ने दो अलग-अलग एफआईआर भी दर्ज की है।

दोनों एफआईआर में 159 नामजद, जबकि 2900 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। अब तक 18 नामजद आरोपित गिरफ्तार हुए हैं।पांकी के 20 किलोमीटर के दायरे में 2100 से आधिक पुलिस बल की तैनाती की गई है।

हिंसा के आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। इलाके संवेदनशील जगहों पर रैफ की कंपनी को तैनात किया गया है। इलाके में प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। पांकी के 20 किलोमीटर के दायरे में सुरक्षा घेरा को तैयार किया गया है।

#internet  #service #started #inpalamu

Show comments
Share.
Exit mobile version