बड़कागांव। बड़कागांव पूर्वी पंचायत अंतर्गत मंझला बाला नदी के किनारे झाड़ियों में फेंके गए एक्सपायर सरकारी दवाइयों पर जांच शुरू हो गई है। मामले को गंभीरता से लेते हुए बड़कागांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ बीएन प्रसाद ने एक चिकित्सक एवं दो अन्य अस्पताल कर्मियों को पत्र जारी करते हुए जांच का आदेश दिया है। अस्पताल कर्मियों के द्वारा दवाई फेंके गए स्थल पर पहुंचकर दवाइयों का सैंपल ले लिया गया है। जिसे रजिस्टर जांच कर यह पता लगाया जाएगा कि बेची हुई की दवाइयां को किन-किन विभाग को उपलब्ध कराया गया था। साथ ही विभागों से इन दवाइयों का ब्यौरा मांगा जाएगा की कितनी दवाइयां उपयोग में लाए गए है। वहीं डॉ बीएन प्रसाद से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि जांच के उपरांत यह किस प्रकार की लापरवाही है उसी के आधार पर नियमानुसार विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

Show comments
Share.
Exit mobile version