केरेडारी। प्रखंड स्थित पेटो पंचायत के पेटो गांव से सायल राज्य सम्पोषित योजना के तहत कालीकरण सड़क का कार्य किया जा रहा है। सड़क का निर्माण कार्य 2.810 किलोमीटर तक की जा रही है, जिसकी लागत लगभग 1 करोड़ रुपए है। सड़क का निर्माण मेसर्स अजित पाण्डे द्वारा कि जा रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क कालीकरण कार्य में संवेदक द्वारा काफी अनियमितता बरती जा रही है। यही वजह है कि कार्य का विरोध ग्रामीणों ने जमकर किया। ग्रामीणों ने कहा कि सड़क कालीकरण करने का कार्य पेटो गांव से शुरू की गई है परंतु एक तरफ सड़क को कालीकरण किया जा रहा है तो दूसरी तरफ अभी से ही सड़क उखड़ रहा है। कालीकरण का कार्य इतना घटिया किया जा रहा है कि हाथ से कालीकारण उखड़ जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क को बगैर साफ किए मिट्टी के ऊपर संवेदक द्वारा जैसे तैसे कालीकरण किया जा रहा है। यहां तक कि सड़क की पिच भी कम की जा रही है परंतु इसमें भी संवेदक द्वारा चोरी की जा रही है।
रविंद्र कुमार, कृष्णा कुमार, नागेश्वर महतो, जितेंद्र जादव, विराज महतो, राजेश महतो, नेमधारी यादव, झनकू महतो, सिबदेव महतो सहित अन्य ग्रामीणों ने इसकी शिकायत उच्च पदाधिकारियों से किए जाने की बात कही है।फिलहाल ग्रामीणों द्वारा कार्य बंद कर दिया गया है।

 

Show comments
Share.
Exit mobile version