चुरचू। मनरेगा के तहत कूप निर्माण कार्य में ग्रामीण विकास विभाग के आदेशों का पालन चुरचू प्रखंड व पंचायतों में नहीं किया जा रहा है। सरकार के नियमों को ताक पर रखकर मनमाने तरीके से कूप निर्माण कराया जा रहा है। विभाग के मुताबिक हर पंचायत को बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत बागवानी व सिंचाई कार्य करने के लिए अधिकतम 10 को बनाने को कहा गया था लेकिन चुरचू प्रखंड के आंगों में 30, चुरचू में 35 और हेंदेगढ़ा में 37 कूपों का निर्माण करा दिया गया।

इस तरह देखें तो 3 प्रखंडों में 30 कूपों की जगह 102 कूपों का निर्माण करा दिए गए। इसे लेकर हजारीबाग डीडीसी अभय कुमार सिन्हा ने कूप निर्माण में अनियमितता बरतने वाले कई प्रखंडों समेत चुरचू प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में मनरेगा अधिकारी व कर्मी से स्पष्टीकरण मांगते हुए बीते 22 मार्च को 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण मांगा था लेकिन 20 दिन बीत जाने के बाद भी अब तक के स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है।

Show comments
Share.
Exit mobile version