रांची, 18 फरवरी (स्वदेश टुडे)। JAC Exam latest update: झारखंड में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा अब पूर्व की तरह दूसरे परीक्षा केंद्रों में होगी। इसके लिए झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक )ने तैयारी शुरू कर दी है।
इसे लेकर शुक्रवार को जैक अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार महतो ने बताया कि विद्यार्थी होम सेंटर को लेकर अपनी अवधारणा बदल लें। पूर्व की तरह इस वर्ष भी परीक्षा केंद्र के लिए सेंटर निर्धारित किए जाएंगे। यह परीक्षा केंद्र स्कूल से 10 किलोमीटर के दूरी में होंगे। इस दौरान मैट्रिक और इंटर की परीक्षा गृह केंद्र पर लेने की स्थिति में होनेवाली परेशानी पर भी विचार किया गया।
इसे भी पढ़ें – महंगाई से निकल रही आम आदमी की जान! फिर से बढ़े सर्फ-साबुन के दाम
इसे भी पढ़ें – ‘हेमामालिनी’ की कीटनाशक पीने से मौत
इसे भी पढ़ें – बिग अलर्ट: झारखंड में इन इलाकों में शुरू होने वाली है बारिश, पढ़ें लिस्ट
इसे भी पढ़ें- आम आदमी को लगने वाला है बड़ा झटका, भारत में Petrol Diesel 5-6 रुपये लीटर महंगा!
इसे भी पढ़ें-DJ हुआ बंद तो घोड़ी पर बैठ कर थाने पहुंचा दूल्हा और पूरी बारात इसके बाद…
इसे भी पढ़ें-Tata-Birla नहीं, ये है हिंदुस्तान की सबसे पुरानी कंपनी, जहाज बनाने से शुरुआत
इसे भी पढ़ें-Paytm ने आम आदमी से लेकर बड़े अमीरों को दिया जोर का झटका; जानें क्या हुआ?
इसे भी पढ़ें-17 फरवरी से शुरू फाल्गुन माह, देखें व्रत-त्योहार की लिस्ट
इसे भी पढ़ें-Smartphone से लेकर Refrigerator तक, जानिए 1 अप्रैल से क्या होगा सस्ता और महंगा
इसे भी देखें- रिश्वत लेने के आरोपी सब इंस्पेक्टर को पकड़ने 1 KM तक दौड़ी एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम
इसे भी पढ़ें- ‘पापा आप के राज में कोई खुश नहीं रह सकता’…. लिख 11वीं मंजिल से कूदी फैशन डिजाइनर
उल्लेखनीय है कि मैट्रिक और इंटर की परीक्षा मार्च के अंतिम सप्ताह में शुरू होगी। जैक अध्यक्ष ने शिक्षा मंत्री को मैट्रिक, इंटर सहित अन्य परीक्षाओं की तैयारी की भी जानकारी दी। जैक अध्यक्ष ने बताया कि परीक्षा केंद्र निर्धारित किए जाने के बाद परीक्षा से संबंधित रूटीन भी जल्द जारी किये जाएंगे। विद्यार्थी अपनी परीक्षा की तैयारी पूरी कर लें।
कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए इस वर्ष परीक्षा केंद्रों की संख्या इसबार पहले से ज्यादा की जायेगी। पूर्व में मैट्रिक-इंटर की परीक्षा को लेकर 700 परीक्षा केंद्र बनाये जाते थे। इस वर्ष लगभग 1300 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा ली जायेगी। जीसीइआरटी द्वारा मॉडल सेट प्रश्न पत्र भी जल्द जारी कर दिया जायेगा।
शिक्षा विभाग और जैक ने इस बार मैट्रिक और इंटर की परीक्षा की तैयारी लगभग पूरी कर ली है। मार्च के अंतिम माह में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा साथ में होगी। मैट्रिक और इंटर की परीक्षा को लेकर विद्यार्थी फिलहाल तैयार नहीं हैं। जैक की ओर से बताया गया कि इस बार लगभग साढ़े चार लाख विद्यार्थी मैट्रिक की परीक्षा में शामिल होंगे और तीन लाख विद्यार्थी इंटर की परीक्षा देंगे।
इस बार की परीक्षा में बहुविकल्पीय और लिखित उत्तर वाले प्रश्न पूछे जाएंगे। क्योंकि पहले इसी पैटर्न के आधार पर परीक्षा लेने की बात कही गई थी। इस साल की परीक्षा दो चरणों में होनी है। प्रथम चरण की परीक्षा ओएमआर शीट और दूसरे चरण की परीक्षा उत्तर पुस्तिका पर ली जा सकती है। इसमें 40-40 अंक की परीक्षा होनी है। अब दोनों परीक्षा एक साथ होने पर 80 अंकों में से 40 अंकों की परीक्षा ओएमआर शीट और दूसरे चरण की परीक्षा उत्तर पुस्तिका पर होगी। प्रथम चरण में वस्तुनिष्ठ प्रश्न और दूसरे चरण में लघु और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न पूछे जाएंगे।