खूंटी: जैन धर्मावलंबियों का पावन पर्यूषण पर्व उत्साह और भक्तिभाव से मनाया जा रहा है। समाज के मोनी जैन और रोहित जैन ने कहा कि पर्यूषण पर्व 31 अगस्त से शुरू हुआ है और यह पर्व 10 दिनों तक चलेगा। साथ ही कहा कि दस लक्षण पर्व के हर दिन का अलग-अलग महत्व है।
उन्होंने कहा कि पर्यूषण पर्व के पहले दिन उत्तम क्षमा, दूसरे दिन उत्तम मारदव और तीसरे दिन उत्तम आर्जव इन तीनों दिनों में समाज में हर दिन प्रातः भगवान श्री का पूरे उत्साह के साथ जलाभिषेक किया जाता है। साथ ही कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
T-20 विश्व कप और पाकिस्तान दौरे के लिए इंग्लिश टीम घोषित, जेसन रॉय को नहीं मिली जगह
T-20 विश्व कप और पाकिस्तान दौरे के लिए इंग्लिश टीम घोषित, जेसन रॉय को नहीं मिली जगह
आज तीसरे दिन बच्चों से जैन धर्म पर आधारित प्रश्न पूछे गए। मिशिका सेठी और अरनव सेठी ने सभी प्रश्नों के उत्तर दिए।
इस दौरान रमेश बाकलीवाल, श्रीपाल जैन, निर्मल सेठी, अरविंद अजमेरा, प्रकाश चंद्र सेठी, चिरंजीलाल अजमेरा, अशोक बाकलीवाल, संजय सेठी, राजेश काला, मनोज सेठी, राकेश सेठी, विनय सेठी, टिल्लू झंझरी, रिशु झंझरी, रितेश झंझरी, बिट्टू अजमेरा, महिला मंडल की अध्यक्ष सुशीला झंझरी, सचिव शालू अजमेरा के अलावा जैन समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।