रांची। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की ओर से शुक्रवार को इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी किया गया। जैक सभागार में जैक के अध्यक्ष अरविंद प्रसाद सिंह और राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी किया।

जैक की ओर से जारी इंटरमीडिएट के रिजल्ट में इस बार साइंस में 86.89 प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए। इंटरमीडिएट के साइंस में कुल आवेदित परीक्षार्थियों की संख्या 88145 थी। परीक्षा में सम्मिलित परीक्षार्थियों की संख्या 88145 रही। कुल उत्तीर्ण छात्रों की संख्या 76590 है। प्रथम श्रेणी से 56445 विद्यार्थी पास हुए। द्वितीय श्रेणी से 19927 विद्यार्थी पास हुए। जबकि तृतीय श्रेणी से 218 विद्यार्थी पास हुए।
वहीं दूसरी ओर इंटरमीडिएट के कॉमर्स में कुल 90.33 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए। कॉमर्स में कुल आवेदित परीक्षार्थियों की संख्या 33677 थी। परीक्षा में सम्मिलित परीक्षार्थियों की संख्या 33677 रही। कुल उत्तीर्ण छात्रों की संख्या 30422 है। कॉमर्स में प्रथम श्रेणी से 19951 विद्यार्थी पास हुए। द्वितीय श्रेणी से 9987 विद्यार्थी पास हुए। जबकि तृतीय श्रेणी से 484 विद्यार्थी पास हुए।

इंटरमीडिएट आर्ट्स में कुल 90.71 प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए। आर्ट्स में कुल आवेदित परीक्षार्थियों की संख्या 209234 थी। परीक्षा में सम्मिलित परीक्षार्थियों की संख्या 209234 रही। कुल उत्तीर्ण छात्रों की संख्या 189801 रही। प्रथम श्रेणी से 52177 विद्यार्थी पास हुए। द्वितीय श्रेणी से 117245 विद्यार्थी पास हुए। जबकि तृतीय श्रेणी से 20379 विद्यार्थी पास हुए।

Show comments
Share.
Exit mobile version