Ranchi : झारखंड के अजय हेंब्रम आज लंदन में बेहद खुश हैं। आज उनका सपना साकार हो गया। पोटका जमशेदपुर के भाटिन गांव के रहनेवाले अजय ने लंदन के यूनिवर्सिटी में डिस्टींक्शन के साथ डिग्री हासिल की है। अजय कहते हैं कि भला हो युवा सीएम हेमंत सोरेन और मंत्री चंपई सोरेन का जिन्होंने हम जैसे युवाओं को पढ़ाई कर वैश्विक मंच पर अपना झंडा गाड़ने का मौका दिया। अगर मरङ गोमके जयपाल सिंह मुंडा पारदेशीय छात्रवृत्ति योजना शुरू नहीं किया जाता तो यह सफलता हासिल करना नामुमकिन था। अब हमलोग यहां के लोगों के बीच अपने समाज, राज्य और देश की और भी बेहतर छवि बनाने की कोशिश करेंगे।

इधर, सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर अजय से कहा कि बाबा दिशोम गुरुजी कहा करते हैं कि गरीब और वंचित समाज के युवाओं को शिक्षा के अवसर मिलते हैं तो सिर्फ वो ही नहीं, उनका घर, गांव और समाज भी आगे बढ़ता है। आप सदैव अपनी मेहनत और लगन से सफलता की बुलंदियों को छूते रहें। झारखंड के युवाओं के साथ उनका यह भाई हमेशा खड़ा है और रहेगा।

इसे भी पढ़ें : TMC सांसद महुआ मोइत्रा की लोकसभा सदस्यता खत्म

Show comments
Share.
Exit mobile version