Jharkhand crime news: झारखंड के हजारीबाग के बरही अनुमंडल अन्तर्गत दुलमाहा मे आपसी रंजिश मे दो गुटों के बीच खूनी झड़प होने से 28 वर्षीय रूपेश की मौत हो गई. वहीं झड़प मे दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. उपद्रवियों को शांत कराने के लिए पुलिस ने हवाई फायरिंग भी की. घटना के बाद उपद्रवियों ने 3 दुकानों को जला दिया.

हजारीबाग में फायरिंग के बाद हुई आगजनी के कारण माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है. प्रशासन ने हालात पर काबू पाने के लिए कई कदम उठाए हैं.

हजारीबाग में पिछले 4 घंटे से सभी लोगों का मोबाइल में नेटवर्क (नेट) नहीं होने के कारण काफी लोग परेशान हैं. हजारीबाग से सटे कोडरमा, गिरिडीह समेत तीन जिलों में नेटवर्क नहीं है.

इस बीच फायरिंग में घायल दोनो का इलाज बरही के अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है. घटना की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने मोर्चा संभाला और हुए उपद्रवियों को शांत कराने के लिए पुलिस ने हवाई फायरिंग भी की. घटना में रुपेश के दो साथी की पिटाई से गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनका इलाज बरही के अस्पताल मे किया जा रहा है.

पुलिस की ओर से हालात को संभालने के लिए हिंसा प्रभावित इलाकों को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. इस दौरान पुलिस ने हवाई फायरिंग भी की. कानून-व्यवस्था बनाए रखने के बड़े पैमाने पर सुरक्षा बलों को मौके पर उतारा गया है. जिले के पुलिस कप्तान सहित अन्य उच्य पदाधिकारी सहित घटनास्थल पर कैंप किए हुए हैं.

Show comments
Share.
Exit mobile version