रांची। झारखंड के मैट्रिक और इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों का इंतजार अब खत्म होने वाला है। जल्द ही झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) द्वारा मैट्रिक और इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी किया जाएगा।

जानकारी के अनुसार जैक के अध्यक्ष डॉ अरविंद प्रसाद सिंह ने मंगलवार को कहा है कि 31 जुलाई को मैट्रिक और इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम घोषित हो सकता है। उन्होंने कहा कि आंतरिक विश्लेषण के आधार पर परीक्षा परिणाम तैयार हुआ है। इसके साथ ही परिणाम से किसी को असंतुष्ट होने का मौका नहीं मिलेगा।

उल्लेखनीय है कि जैक की ओर से जुलाई के आखिरी सप्ताह में मैट्रिक और इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम घोषित करने की बात कही गई थी। इसे लेकर जैक की ओर से तैयारियां की जा रही है।

जानकारी के अनुसार मैट्रिक का रिजल्ट नौवीं में प्राप्त अंक से 80 प्रतिशत और इंटरनल एवं प्रैक्टिकल से 20 अंक के आधार पर तैयार किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर इंटरमीडिएट का रिजल्ट 11वीं में प्राप्त अंक से 80 प्रतिशत एवं इंटरनल और प्रैक्टिकल से 20 अंक के आधार पर तैयार किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि मैट्रिक और इंटरमीडिएट में कुल 7.60 लाख विद्यार्थी हैं। जानकारी के अनुसार इस बार मैट्रिक और इंटरमीडिएट के रिजल्ट में कोई टॉपर नहीं होगा। विद्यार्थियों को सिर्फ प्रमोट किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी की वजह से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा को रद्द कर दिया था।

Show comments
Share.
Exit mobile version