रांची।  Jharkhand Vaccancy:  झारखंड के युवाओं के लिए बड़ी खबर है. ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत जेएसएलपीएस में संविदा कर्मियों के 424 पदों के लिये निकाले गए विज्ञापन को रद्द करने का फैसला किया है. इसके बाद अब जेएसएलपीएस नए सिरे से विज्ञापन अपलोड कर नए आवेदन मांगेगा.

इसको लेकर जेएसएलपीएस की सीईओ नैंसी सहाय ने कहा कि इस भर्ती में कुछ पदों पर स्थानीय को प्राथमिकता मिलेगी। इस शर्त को ध्यान में रखते हुए फिर से विज्ञापन जारी कर भर्ती (Jharkhand Vaccancy)की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. उन्होंने आगे कहा कि परीक्षा संचालन नियमावली में किये गये संशोधन के आलोक में राज्य के मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थानों से दसवीं और 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों के पास इसमें आवेदन देने का मौका होगा. इसमें स्थानीय और क्षेत्रीय भाषा, रीति रिवाज की शर्त भी रहेगी.

महंगाई की मार ऐसी की अब 1 रुपये में नहीं मिलेगी माचिस की डिबिया

https://swadeshtoday.com/24-rashi/

भूत बनकर लोगों को डराने निकली थी महिला, गवानी पड़ी अपनी जान

बड़े खतरे की आहट, भारत में बढ़ेगा बाढ़ और सूखा जैसा संकट?

लगने वाला है साल का अंतिम चंद्र ग्रहण, जानें तारीख व सूतक काल का समय

JSCA cricket stadium: जेएससीए क्रिकेट स्टेडियम में आतंकी हमला, सात आतंकी गिरफ्तार

बता दें कि जेएसएलपीसी की ओर से करीब 1900 रिक्त पदों (Jharkhand Vaccancy)पर दिसंबर तक भर्ती करने का लक्ष्य रखा गया है. कंसलटेंट, ऑपरेटिंग ऑफिसर, प्रोग्राम मैनेजर, जिला प्रबंधक, कोऑर्डिनेटर, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर, प्रोग्राम ऑफिसर, कम्युनिकेशन ऑफिसर जैसे तमाम पदों पर भर्ती के लिये फिर से आवेदन मांगे जाएंगे.

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सभी विभागों के साथ समीक्षा करते हुये नियुक्ति नियमावली की विसंगतियों को 31 अक्टूबर तक दूर करते हुये विभागों में रिक्त पदों पर नियुक्ति(Jharkhand Vaccancy) की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया है.

Show comments
Share.
Exit mobile version