रांची। Jharkhand Weather News: झारखंड में  बार-बार मौसम में बदलाव( Jharkhand Weather ) हो रहे हैं। आने वाले दिनों में बारिश की वजह से लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ेगा. दरअसल, मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि 25 जनवरी से प्रदेश के अलग-अलग भाग में बारिश हो सकती है. इनमें गढ़वा से लेकर साहिबगंज तक और बिहार से सटे हुए इलाके शामिल है. गुमला, रामगढ़ और बोकारों में भी बारिश की संभावना जताई जा रही है.

क्यों मौसम में हो रहा इतना बदलाव ?

बता दें कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राजस्थान में बना साइक्लोनिक सर्कूलेशन अभी मध्य प्रदेश के मध्य भाग में स्थित है. इसके प्रभाव से झारखंड ( Jharkhand Weather )के ऊपर बादल की आवाजाही हो रही है. इसी वजह से मौसम में एक बार फिर से बदलाव हो रहा है.

मौसम विभाग के अनुसार 24 और 25 जनवरी को उत्तर पूर्वी, दक्षिण पूर्वी और मध्य भाग में हल्की बारिश होगी. 24 जनवरी को बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना है. 25 व 26 जनवरी को कुहासा छाया रह सकता है. शीतलहर भी चल सकती है.

Show comments
Share.
Exit mobile version