रांची। झारखंड के पारा शिक्षकों ने कहा है कि 18 वर्ष सेवा देने के बाद भी सरकार अनुभव को प्राथमिकता न देकर दक्षता की परीक्षा लेना चाह रही है.
इसके बावजूद राज्य के 55 हजार पारा शिक्षक आकलन परीक्षा देने को तैयार हैं. उक्त निर्णय झारखंड राज्य प्रशिक्षित पारा शिक्षक संघ राज्य इकाई की बैठक में लिया गया.
सदस्यों ने कहा कि
- वेतनमान वाली नियमावली लागू होने के बाद जिस तिथि से टेट उत्तीर्ण को वेतनमान मिलेगा, उसी तिथि से आकलन परीक्षा उत्तीर्ण करनेवाले पारा शिक्षकों को भी वेतनमान का लाभ दिया जाये.
- इसके अलावा परीक्षा का पासिंग मार्क एससी, एसटी, ओबीसी के लिए 25 प्रतिशत एवं सामान्य वर्ग के लिये 30 प्रतिशत रखा जाये.
- परीक्षा में अनुभव के आधार पर प्रत्येक एक वर्ष के लिए एक नंबर का वेटेज अंक दिया जाये.
- एक से पांच वर्ग और छह से आठ वर्ग के लिए एक ही परीक्षा आयोजित करने की भी मांग की है.
Show
comments