गुमला। उग्रवादी संगठन जेजेएमी का कमांडर सुकर उरांव (40) अपने ही साथियों के हाथों मारा गया। पुलिस को सुकर उरांव का गोलियों से छलनी शव रविवार को घाघरा थाना क्षेत्र के अति उग्रवाद प्रभावित लावादाग गांव स्थित धीरूडांड़ में मिला। पुलिस ने घटनास्थल से एसएलआर के पांच खोखा, इंसास के पांच खोखा, तीन मोबाइल बरामद किया है। साथ ही मृतक के जेब से एक एक सौ रुपये के 32 नोट भी बरामद किए।

पुलिस के मुताबिक उग्रवादी सुकर उरांव की हत्या सिर एवं सीने में गोली मारकर की गयी है। उसके शरीर में करीब आठ से नौ गोली मारे जाने के निशान पाया गया। शव को देखने से प्रतीत होता है कि कमांडर सुकर की हत्या सोने के क्रम में ही गोली मारकर की गई होगी। क्योंकि, शव के जिस हिस्से में गोली के निशान दिख रहे थे, शव को पलटने के बाद कई गोलियां जमीन में अंदर भी धंसी हुई थी। पुलिस ने काफी सतर्कता बरतते हुए शव के समीप से भीड़ और लंबे डंडे के सहारे शव के ऊपर लिपटे कम्बल को हटाया। पुलिस को शंका थी कि कहीं शव के साथ कोई विस्फोटक न रखा गया हो।

घटना के बाबत एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल ने आशंका जाहिर करते हुए कहा कि संभवतः जेजेएमपी संगठन के द्वारा ही घटना को अंजाम दिया गया है। सुकर लोहरदगा जिला के सेन्हा थाना क्षेत्र के पाली गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही गुमला के अभियान एसपी मनीष कुमार, एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल, इंस्पेक्टर एसएन मंडल, थाना प्रभारी अभिनव कुमार, एसआई राजीव कुमार, सूरज रजक, एएसआई नागमणि सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेजा गया।

Show comments
Share.
Exit mobile version