लातेहार। एसपी अंजनी अंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए उग्रवादी संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद के एरिया कमांडर बाबूलाल गंझु को गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार उग्रवादी बालूमाथ थाना क्षेत्र के लच्छीपुर गांव का रहने वाला है। उसके पास से पुलिस ने 40 जिंदा गोली बरामद किए हैं।

इस संबंध में एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि जेजेएमपी के उग्रवादी किसी घटना को अंजाम देने के लिए बालूमाथ थाना क्षेत्र के लच्छीपुर जंगल के पास जमे हुए हैं। सूचना के आधार पर पुलिस की टीम बनाकर उग्रवादियों के खिलाफ छापामारी की गई। पुलिस के आने की भनक मिलते ही उग्रवादी वहां से भागने लगे। पुलिस ने दौड़ाकर बाबूलाल को धर दबोचा।

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादी कई वर्षों से विभिन्न उग्रवादी संगठनों के साथ मिलकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता रहा है। यह टीएसपीसी संगठन के लिए भी कई वर्षों तक काम किया है। एसपी ने बताया कि बाबूलाल के खिलाफ जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के अलावा दूसरे जिलों में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

छापेमारी अभियान में बालूमाथ एसडीपीओ अजीत कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर शशि रंजन कुमार, थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद समेत अन्य लोग शामिल थे।

Show comments
Share.
Exit mobile version