रांची। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने निर्वाचन आयोग से आग्रह किया है कि गढ़वा से भाजपा के उम्मीदवार सत्येंद्र नाथ तिवारी की गाड़ी से पैसे की बरामदगी मामले में उनकी उम्मीदवारी को रद्द किया जाये। झामुमो महासचिव और प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने गुरूवार को प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि सत्येंद्र नाथ तिवारी के पक्ष में निर्वाचन अभिकर्ता शशि मनी पांडेय के आवेदन पर प्रचार कार्य करने की अनुमति निर्वाचित पदाधिकारी द्वारा निर्गत की गई थी। उन्होंने कहा कि विधानसभा निर्वाचन में अभ्यर्थियों के निर्वाचन में व्यय सीमा अधिकतम 28 लाख निर्वाचन आयोग द्वारा तय की गई है। उन्होंने कहा कि लगभग 30 लाख एक उम्मीदवार द्वारा उसके एक प्रचार वाहन से प्राप्त होती है, तो सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि भाजपा द्वारा कितनी बड़ी संख्या में अघोषित नगद राशि का उपयोग कर प्रबुद्धजनों को भाजपा के पक्ष में मतदान के लिए प्रलोभन के रूप में वितरित करने का कार्य किए जाने की योजना है।

उन्होंने कहा कि जमशेदपुर की भाजपा नेत्री के आवास से ढाई करोड़ की बरामदगी भी बताता है कि भाजपा किस कदर पैसे का इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने कहा कि सिवरेज ड्रेनेज पर मैनहार्ट घोटाले का तार सीधे मुख्यमंत्री रघुवर दास से जुड़ा हुआ है। भट्टाचार्य ने अमित शाह के मनिका और लोहरदगा में हुई भाजपा के चुनावी सभा पर तंज कसते हुए कहा कि लोहरदगा के लोगों के लिए एक मात्र रोजगार का साधन बॉक्साइड खदान को बंद करा कर वोट मांगने गये है। वहीं उन्होंने प्रधानमंत्री के नोटबंदी का हवाला देते हुए कहा कि नोटबंदी से झारखंड लोग परेशान रहे।

Show comments
Share.
Exit mobile version