खूँटी। जिले में पहली बार जेपीएससी की प्रेलिमिनरी टेस्ट परीक्षा के लिए केंद्र बनाया गया है। कल पूरे राज्य भर में होने वाले जेपीएससी परीक्षा के लिए खूंटी में पहली बार केंद्र रखा गया है। यह परीक्षा कदाचार मुक्त और भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण रुप से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन तत्पर है। इस दौरान झारखंड संयुक्त असैनिक सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 के सफल संचालन को लेकर जिले में कुल 18 परीक्षा केंद्रों का चयन किया गया है। जिसमें 5396 परीक्षार्थी शामिल होंगे। उपायुक्त द्वारा सभी केंद्राधीक्षकों को कोविड-19 गाइडलाइन के तहत परीक्षा संचालित करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही उन्होंने सभी केंद्राधीक्षकों को मार्गदर्शिका के अनुरूप पूर्ण अनुपालन करने हेतु निर्देशित किया है। खूंटी जिले के कुल 18 परीक्षा केंद्रों में पूर्वाहन 10:00 बजे से मध्याह्न 12:00 बजे तक एवं अपराह्न 2:00 बजे से अपराह्न 4:00 बजे तक दो पालियों में संचालित होगी। परीक्षा कदाचार मुक्त, भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण रुप से संपन्न कराने हेतु अनुमंडल दंडाधिकारी सैयद रियाज अहमद द्वारा दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा- 144 के अंतर्गत कल प्रातः 6:00 बजे से संध्या 6:00 तक परीक्षा केंद्रों के 100 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा जारी की गई है। 

इस दौरान किसी प्रकार का हरवे- हथियार जैसे लाठी, डण्डा, भाला, गड़ासा, तीर-धनुष आदि लेकर विद्यालय परिसर में प्रवेश करना या चलना प्रतिबंधित रहेगा। विद्यालय परिसर में किसी प्रकार का आग्नेयास्त्र, अस्त्र-शस्त्र, विस्फोटक पदार्थ लेकर चलना या प्रवेश करना प्रतिबंधित रहेगा। विद्यालय परिसर में अनाधिकृत व्यक्तियों का प्रवेश वर्जित रहेगा। परीक्षा केंद्रों पर कोविड-19 प्रोटोकॉल का उचित अनुपालन अनिवार्य होगा।कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन हेतु सक्रिय रहेगा जिला नियंत्रण कक्ष ; दूरभाष संख्या 06528-221665, 221100 एवं वाट्सएप्प नम्बर 7480014840 है।

जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 06528-221665, 221100 एवं वाट्सएप्प नम्बर 7480014840 है। जिला नियंत्रण कक्ष में किसी भी समय आवश्यक सूचना उपलब्ध दूरभाष संख्या एवं वाट्सएप नम्बर पर भी दी जा सकती है।

ज्ञात हो कि झारखंड संयुक्त असैनिक सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 के सफल संचालन को लेकर जिले में कुल 18 परीक्षा केंद्रों का चयन किया गया है। जिसमें 5396 परीक्षार्थी शामिल होंगे। उपायुक्त द्वारा सभी केंद्राधीक्षकों को कोविड-19 गाइडलाइन के तहत परीक्षा संचालित करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही उन्होंने सभी केंद्राधीक्षकों को मार्गदर्शिका के अनुरूप पूर्ण अनुपालन करने हेतु निर्देशित किया है।

Show comments
Share.
Exit mobile version