पतरातु ग्रिड मे खराबी के कारण बचरा सब स्टेशन से बाधित है आपुर्ति

पिपरवार। पुरे खलारी प्रखंड एवं बुड़मु ,केरेडारी प्रखंड के कुछ हिस्से जिनकी विद्युत आपुर्ति बचरा बिजली सबस्टेशन से होती है तीन दिन से अंधेरे मे डुबे हुए है।इस संबंध मे झारखंड बिजली वितरण बोर्ड के मंडल अभियंता से बात करने पर उन्होने बताया की पतरातु ग्रिड मे खराबी आने के कारण वहाँ से ही आपुर्ति बंद है जिसको ठीक करने के लिए युद्ध स्तर पर काम चल रहा है आशा है की शनिवार से बिजली आपुर्ति बहाल हो जायेगी।गौरतलब है की बचरा सब स्टेशन से अभी टंडवा प्रखंड के होसिर नगड़ूआ, सहित चार पांच गांव, हेन्देगिर,कोले पाताल,मेड़ी के साथ पुरे खलारी प्रखंड मे बिजली की आपुर्ति होती है।आपुर्ति बाधित रहने से क्षेत्र के लोग एक तो अंधेरे मे रहने को मजबुर है वही मोबाईल सहित अन्य उपकरण के चार्जिंग की भी समस्या उत्पन्न हो गयी है।सबसे ज्यादा दिक्कत तो पेयजल का है बिजली के अभाव मे राय खलारी के गांवों मे पानी की आपुर्ति ठप हो गयी है।उमस भरी गर्मी मे लोग तीन दिन से बिजली का इंतजार कर रहे है।

Show comments
Share.
Exit mobile version