खूँटी। जिलांतर्गत क्षेत्रों में कोविड महामारी का शिकार काफी लोग हो रहे हैं। इससे बचने के लिए आरसी चर्च के महागिरजाघर के मुख्य पादरी विशु बेंजामिन आईन्द ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा कि खूंटी पारिश में होने वाले शादी एवं बड़का – छोटा मेहमानी के साथ, रविवारीय सामूहिक मिस्सा पूजा नहीं होगा।  उन्होंने बताया कि जब से लॉकडाउन हुआ है, मै कोरोना पीड़ित लोगों की मदद में रात दिन लगा हुआ हूँ। जो भी परिवार बच गये उनके लिए मैं ईश्वर को धन्यवाद देता हूँ और नहीं बच पाये उन परिवार‌ वालों को सांत्वना। इतने दिनों के अनुभव से पता चलता है कि लोग समय पर चेकअप और ट्रिटमेंट नहीं करा रहे हैं। मैं आपसे अपील करता हूँ टेस्ट कराने से डरिए नहीं। अंतिम समय आने तक का मनुष्य इन्तजार न करे। टेस्ट कराकर, गंभीर न हों इसलिए डॉक्टर की सलाह से घर ही में दवाई लेकर खा सकते हैं।

उन्होंने कहा कि निर्णय लेने में देर न करें। देहाती दवाइयों के उपयोग अगर सफल हो रहे हैं तो अच्छी बात है। फिर भी मैं अपील करता हूँ की डाक्टर की सलाह लेने से दूर न भागें।  लोटा – पानी, बडका कुटुम, शादी – बियाह से वर्तमान समय में दूर रहें और अपने विचारों पर अडिग न रहें। अफवाहों से दूर रहें। ऑक्सीजन की आवश्यकता पड़ने तक इंतजार न करें। उन्होंने कहा कि डाक्टरों, नर्सो, सिविल सर्जन, प्रशासन के उच्चाधिकारी, अधिकारियों, वॉलेंटियर्स एवं खबर लिखने वालों के साहसिक काम के लिए बधाई एवं शुभकामनाएँ देता हूँ।

Show comments
Share.
Exit mobile version