खूँटी (स्वदेश टुडे)। आज खूँटी परिसदन सभागार में विधानसभा की सदाचार समिति की बैठक आयोजित की गई । जिसमें समिति के सभापति विधायक केदार हाजरा की अध्यक्षता में खूँटी जिले के सम्बन्धित पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई। जिसमें खूँटी जिले के सभी पदाधिकारियों से सम्बन्धित विभाग से लम्बित अनुकम्पा और पेंशन मामले पर जानकारियाँ ली। जिले में अनुकम्पा के कुल सात मामले लम्बित होने की बात जिले के अधिकारियों द्वारा समिति को बतायी गई। साथ ही, पेंशन मामले पर जिले के सम्बन्धित विभाग के पदाधिकारियों में से शिक्षा विभाग से जिला शिक्षा पदाधिकारी ने समिति को जानकारी दिया कि अवकाश प्राप्त शिक्षक का पेंशन पर एक भी मामला लम्बित नहीं है। लम्बित मामले में पुलिस डिपार्टमेंट से एक, जिला से एक, कृषि विभाग में दो, इसके अलावे उग्रवादी हिंसा में मारे गए लोगों के एक मामले लम्बित है।
मनीषा कुंडू: गोल्ड मेडल जीतने वाली झारखंड की छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
झारखंड में बेकाबू होते कोरोना मामले पर छठ तक के लिए जारी हुई विशेष गाइड्लाइन
10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट युवाओं के लिए नौकरी का मौका, निकली बंपर वैकेंसी
सदाचार समिति के सभापति विधायक केदार हाजरा ने बताया कि पुलिस विभाग के कुल 08 मामले लम्बित है जिसमें कई केस राज्य स्तर पर फैसला लेना है। जिसपर एडीजी के यहाँ से मंगाने की बात की गयी है।
उन्होंने बताया कि उग्रवादी हिंसा में हताहत परिजनों को नौकरी और मुवावजे पर एक लाख रु नकद मुआवजा और एक नौकरी या फिर एकमुश्त तीन लाख रु देने का प्रावधान है।
इस बैठक में समिति सदस्य बहरागोड़ा विधायक समीर कु महान्ती, सिसई विधायक जिग्गा सुसारण होरो, खूँटी डीडीसी अरुण कुमार सिंह, डीएसपी अमित कुमार, आईटीडीए निदेशक संजय भगत, प्रभारी सिविल सर्जन डॉ ए एन डे, जिला श्रम पदाधिकारी लक्ष्मी कुमारी समेत कई विभाग के सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित थे।