खूँटी (स्वदेश टुडे)। नगर पंचायत स्थित उपकारा के अंदर में कैदियों के बीच डालसा के बैनर तले विधिक जागरूकता शिविर लगाया गया।

इस जागरूकता शिविर में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा अध्यक्ष सत्य प्रकाश के मार्गदर्शन में आयोजित शिविर में कैदियों के गिरफ्तारी से पूर्व एवं विचाराधीन कैदियों के विधिक सेवा की जानकारी दी गयी। इस अवसर पर कई कैदियों की वाद संबंधी समस्याओं की जानकारी भी ली गयी। साथ ही, आवेदन भी लिये गये। मौके पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सत्यपाल ने कहा कि केस से संबंधित सुनवाई एवं कार्यवाही जानने का अधिकार सभी कैदियों को दिया गया है। उन्होंने कहा कि जागरूकता ही कानूनी हक का अधिकार है। डालसा के सचिव मनोरंजन कुमार ने कहा कि पैसे के अभाव में कोई भी कैदी न्याय से वंचित नहीं रहेंगे। ऐसे कैदियों के लिए डालसा द्वारा कानूनी सहायता उपलब्ध कराई जाती है। उपकारा में आयोजित विधिक जागरूकता शिविर में न्यायिक दंडाधिकारी दिनेश बाउरी, तुषार आनंद, जेल अधीक्षक, पैनल अधिवक्ता, पीएलवी एवं जेल के कर्मी उपस्थित थे।

Show comments
Share.
Exit mobile version