खूँटी। तीन दिनों की बारिश ने खूँटी में असर दिखला दिया है। कहीं लबालब पानी तो कहीं सड़कें भरी हुई है। इस दौरान भारी बारिश के कारण सड़क भी तालाब के रुप में बदल गया। दिनभर की बारिश लोगों के बेहाल तो कर ही दिया। क्षेत्र के कई घर ढह गए। जिसमें खूँटी के दतिया गांव में सनिका सँवासी, पार्वती देवी, चांदो देवी के घर का दीवार ढह गया। इस पर सूचना मिलने के साथ वार्ड पार्षद सोनामती देवी ने सहयोगात्मक लाभान्वित कराने के दृष्टिकोण से कार्यवाही की । साथ ही, उचस्थ सम्बन्धित पदाधिकारियों से बात की।

लेकिन इस प्रकार कई गाँव क्षेत्रों में भी वर्तमान के इस तीन दिन का बारिश का अच्छा खासा असर पड़ा है।

जोरदार बारिश होने से डीएवी स्कूल के पास तो घुटनों भर पानी भर जाने से घरों में सड़कों और नालियों का पानी घुसने लगा। इससे निजात पाने के लिए महिला देर रात को ही उपाय ढूंढने लगी। और भरे पानी के बीच डीएवी की दीवार में छेद करने लगी कि पानी किसी तरह कम हो जाय। इसका मुख्य कारण है कि सड़क निर्माण ऐसा कराया गया है कि दोनों ओर से ऊंचाई और बीच में गड्ढा सा बना हुआ है। जिसका खामियाजा वहाँ के गरीब निवासी और पथिक दोनों को ही झेलना पड़ता है। हाल ही में बीते वर्ष सड़क बना था। लेकिन लगभग 70-80 मी. दोनों ओर से ढालू है। जिसके कारण सड़क पर घुटनों भर पानी जम जाता है। जिसका निकासी नहीं हो पाता है। कई बार सड़कें बनी पर इस पर कभी सुधार करने का विभाग और अभियन्ताओं ने नहीं सोंचा।

इधर, तीन दिन की बारीश से घर ढहा, जमीन नमीं होने से पेड़ भी गिरे। लगातार बारीश की पानी से स्थिति पानी पानी हो गया है।

Show comments
Share.
Exit mobile version