खूँटी। नगर पंचायत क्षेत्र का वाटर सप्लाई चालू करने के लिए दिन-रात मजदूर लगे हुए हैं। ताकि नगर पंचायत के लोगों को जल्द से जल्द स्वच्छ पेयजल आपूर्ति किया जा सके। काम को रात में अंजाम दिया जा रहा है, मजदूर फिल्टर वेल के टर्मिनल के कीचड में घूसकर कचड़ा निकालने का काम कर रहे हैं। कई वर्षों से स्वच्छता के अभाव में यह वाटर फिल्टरेशन प्लांट कबाड़ बना हुआ था। लोगों को पानी तो चाहिए पर स्वच्छता के स्रोत यह प्लांट की सफाई के अभाव में पढ़ा हुआ था। और किसी तरह उसका उपयोग मात्र हो रहा था।

नगर पंचायत के द्वारा इधर-उधर काफी पैसा खर्च हुआ लेकिन सकारात्मकता कम ही दिखाई दी। आज दिन रात लगकर मजदूर जी तोड़ मेहनत करके साफ सफाई कार्य कर रहे हैं। इससे जल्द ही नगर पंचायत के लोगों को स्वच्छ पेयजल मिलेगा|

Show comments
Share.
Exit mobile version