खूंटी। नपं क्षेत्र के नेताजी चौक के समीप मोतीलाल गली में बन रहे बजरंगबली मंदिर के जमीन को प्रबंधन समिति के अध्यक्ष के द्वारा ही भूमि अधिग्रहण करने का मामला प्रकाश में आया है।
मंदिर मस्जिद चर्च की भूमि पर हमेशा ही विवाद देखने को मिल जाता है। लेकिन ऐसा मामला सामने नहीं आता है कि प्रबंधन समिति के अधिकारी ही जमीन पर कब्जा कर लें। जिसपर विवाद में दूसरे क्षेत्र के हिंदू मौन है, और अगर यही वाकया दूसरे समुदाय के लोगों के द्वारा ऐसा किया गया होता तो मामला बहुत आगे आ जाता है।
दरअसल, मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष शिवमुनी साव बजरंगबली हनुमान मंदिर के पीछे की जमीन पर कब्जा जमाकर भूमि अधिग्रहण करने लगा। इसपर कई बार लोगों द्वारा का विरोध भी किया गया।
लेकिन इस बार भूमि अधिग्रहण मामले पर तत्कालीन एसडीएम हेमन्त सती और नगरपंचायत कार्यपालक को इस विषय पर संज्ञान दर्ज कराते हुए निपटारा के लिए ज्ञापन दिया गया है।
लोगों ने बताया कि शिवमुनि साव की जमीन मात्र दो डिस्मिल ही खरीदी गयी। जो कागजातों में दर्ज है। लेकिन उसने लगभग चार डिस्मिल जमीन पर भवन निर्माण का नक्शा बनवा लिया है और इसपर निर्माण कार्य भी किया जा रहा है।
इसी बात को लेकर कार्यपालक पदाधिकारी से इसपर जांच करने तथा रोक लगाने की गुहार लगायी गयी है।