खूँटी । जिले की एक नाबालिग लड़की की अपहरण करके ले जा रहे तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। एसपी आशुतोष शेखर ने विगत शाम प्रेस रिलीज जारी करके यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिसमें विगत तीन जुलाई को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट थाना में एक नाबालिग लड़की के अपहरण कर बिक्री का मामला पर केस दर्ज किया गया था। उन्होंने यह भी रिलिज़ में बताया कि इसके बाद मारंगहादा थाना अंचल निरीक्षक राजेश प्रसाद रजक के नेतृत्व में टास्क फोर्स का गठन कर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट थाने के साथ मिलकर अनुसंधान में जुट गए। जिसमें एक महिला समेत दो पुरुष अभियुक्तों को चार जुलाई को गिरफतार करने में सफलता हासिल हुई। विगत शाम प्रेस रिलीज में एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि तीनों बिहार के मधुबनी जिला के निवासी हैं। जिसमें एक 32 वर्षीय जितेंद्र यादव ग्राम लक सेना थाना फुलपरास का निवासी है। तो दूसरा 56 वर्ष का गनेश यादव‌ जो बिहार के मधुबनी जिला के ही आंध्राथारी थाना के सिगयोन गांव निवासी है।

साथ ही इन दोनों के साथ एक महिला भी सहयोगी है। एसपी ने विज्ञप्ति में लिखा कि इन सभी ने अपने बयान में जुर्म कबूल किया है। इन तीनों को न्यायिक हिरासत में समुचित धारा लगाकर जेल भेज दिया है। उन्होंने बताया कि इनके पास से वाहन जिस में ले जा रहे उस वाहन को भी शीश किया गया है। जो महिंद्रा कंपनी के एक्सयूवी 500 है। जिसका नंबर डीएल 1सीक्यू-9202 और दो स्क्रीन टच मोबाइल भी सीज किया गया है। इस अनुसन्धान में जुटे लोगों में मारंगहादा थाना के अंचल निरीक्षक राजेश प्रसाद रजक, महिला थाना प्रभारी दुलारमनी टुड्डू, रमजान उल हक, जवाहर चौधरी, मीना मुंडू, सुशीला केरकेट्टा, फल मनी बोदरा आदि शामिल थे।

Show comments
Share.
Exit mobile version