पिपरवार: सीसीएल पिपरवार क्षेत्र के बीओसीएम खेल मैदान में आदर्श युवा क्लब के द्वारा नॉक आउट क्रिकेट टुर्नामेन्ट का बुधवार को उदघाटन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप मे खलारी पूर्वी के जिला परिषद सदस्य अब्दुल्लाह अंसारी मौजुद थै।टुर्नामेन्ट का उद्दघाटन अतिथियों के द्वारा फीता काटकर और खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त कर किया गया,जिसके बाद बैट से बॉल मारकर टुर्नामेन्ट की शुरुआत की गई। उद्दघाटन मैच केडी जुनियर क्लब और बाराडीह के बीच खेला गया। उद्दघाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिप सदस्य अब्दुल्लाह अंसारी ने इस तरह के आयोजन की सराहना की, साथ ही खेल के क्षेत्र मे खिलारियो को हर संभव मदद करने का भरोसा दिया,उन्होंने कहा कि वर्तमान मे ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ी खेल के सभी फार्मेट मे बेहतर प्रदर्शन कर अपने गांव, पंचायत और राज्य का नाम रौशन कर रहे है,ऐसे मे खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने की जरूरत है। उन्होने कहा कि क्रिकेट जैसे खेल मे सभी वर्ग के खिलाड़ी शामिल होकर अपनी प्रतिभा को सामने ला सकते है। उन्होने आयोजन समिति के लोगो के प्रति आभार प्रकट करते हुए आगे भी इस तरह के आयोजन कर ग्रामीण खिलाड़ी के प्रतिभा को निखारने की बात कही। इस मौके पर झामुमो नेता अब्दुल कुदूस अंसारी,कांग्रेस नेता सोनू पाण्डेय,राकेश कुमार, करण कुमार,अरशद अंसारी, जावेद आलम,संदीप कुमार सहित कई लोग मौजुद थै। प्रतियोगिता के सफल संचालन मे आयोजन समिति के अनुराग सिंह,शुभम कुमार सिंह,प्रेम कुमार,तिलक कुमार,सुजीत कुमार,सोनू कुमार,रोहित कुमार,दीपक कुमार,महेश्वर कुमार,विकाश, गौतम,राहुल,नारायण कुमार सहित कई युवको की सराहनीय भुमिका है।
Show comments
Share.
Exit mobile version