कोडरमा। झारखंड के कोडरमा के वृंदाहा वाटरफॉल में पिकनिक मनाने पहुंचे बिहार के तीन युवकों को पिकनिक मनाना महंगा पड़ गया. वृंदाहा वाटर फॉल में नहाने के लिए गए तीन दोस्तों में से दो दोस्तों की वाटर फॉल में डूबने से मौत हो गई है जबकि एक को स्थानीय लोगों द्वारा बचा लिया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार इस घटना में बिहार के बाढ़ के रहने वाले कार्तिक और नवादा के सिद्दार्थ की मौत हो गई. जबकि बाढ़ निवासी सन्नी को समय रहते स्थानीय लोगों ने बचा लिया.

दरअसल बिहार के बाढ़ के रहने वाले सन्नी और कार्तिक की दोस्ती नवादा के सिद्दार्थ से इंटरनेट पर गेम खेलने के जरिए हुई थी. इन लोगों ने पहले नवादा जिले के ककोलत वॉटरफॉल पर पिकनिक मनाने का निर्णय लिया. लेकिन जब ककोलत वॉटरफॉल में प्रशासन के द्वारा मनाही की गई तो इन लोगों ने गूगल पर सर्च किया. तभी इन्हें नवादा से सटे कोडरमा के वृंदाहा वाटरफॉल की जानकारी मिली. तुरंत तीनों दोस्त वहां बाइक से पहुंच गए.

वृंदाहा पहुंचने के दौरान तीनों दोस्तों ने अपने-अपने वीडियो भी बनाए. नहाने के क्रम में ये तीनों जब फॉल के नीचे पहुंचे तो एक दोस्त का पैर फिसल गया. अपने दोस्त को बचाने के क्रम में बाकी दोनों युवक भी पानी में डूब गए. इनमें से एक युवक को पानी में डूबते देख स्थानीय लोगों ने बचा लिया. लेकिन बाकी दो का पता नहीं चल सका.

Show comments
Share.
Exit mobile version