साहेबगंज। श्रीनगर के मालबाग इलाके में गुरुवार की रात सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में झारखंड के साहेबगंज निवासी सीआरपीएफ जवान कुलदीप उरांव शहीद हो गए हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। शुक्रवार की सुबह साहेबगंज में कुलदीप के पिता ने भी बताया कि आरपीएफ कमांडेंट ने उन्हें फोन करके इसकी सूचना दी है। उनके पिता ने बताया कि अधिकारियों के मुताबिक सुरक्षाबल और आतंकवादियों की तलाश में जुटे हैं। इलाके की घेराबंदी की गई है। मुठभेड़ के दौरान हो रही फायरिंग में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक हेड कॉन्स्टेबल कुलदीप उरांव शहीद हो गए। कुलदीप सीआरपीएफ की 118वीं बटालियन में पोस्टेड थे, और झारखंड के साहेबगंज जिले के निवासी थे।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जताया दुख

कुलदीप उरांव के शहीद होने की खबर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आतंकियों से लोहा लेते हुए झारखंड के लाल सीआरपीएफ जवान कुलदीप उरांव शहीद हो गए। परमात्मा शहीद कुलदीप की आत्मा को शांति प्रदान कर परिवार जनों को दुःख की घड़ी सहन करने की शक्ति दे।

Show comments
Share.
Exit mobile version