मेदिनीनगर। राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव बुधवार को 13 साल पुराने आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के मामले में पलामू कोर्ट में पेश हुए। उन्होंने अपनी गलती स्वीकार की। अदालत ने छह हजार का जुर्माना लगाते हुए उन्हें रिहा कर दिया। यह मामला सतीश कुमार मुंडा न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी और एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट में चल रहा था। हाई कोर्ट के वकील प्रभात कुमार सिंह ने उनकी पैरवी की।

यह मामला गढ़वा में एक चुनावी सभा के दौरान निर्धारित स्थान से दूसरे स्थान पर हेलीकाप्टर लैंड करने को लेकर था। मॉर्निंग कोर्ट होने की वजह से लालू यादव निर्धारित समय 8ः00 बजे कोर्ट पहुंचे। लालू सुबह 11:00 बजे हेलीकॉप्टर से पटना रवाना होंगे।

Show comments
Share.
Exit mobile version