खूँटी (स्वदेश टुडे)। जरिया गढ़ थाना क्षेत्र के बकसपुर पंचायत में लेमनग्रास की खेती की जा रही है। जिला मुख्यालय से 50 किमी दूर अंतिम छोर पर बसे कर्रा प्रखंड के अति उग्रवाद प्रभावित बकसपुर पंचायत में लेमनग्रास कृषकों का उत्साहवर्द्धन करने के उद्देस्य से उपायुक्त शशि रंजन द्वारा किसानों के साथ लेमनग्रास के पौधे लगाये गए। कार्यक्रम में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी श्रीमती निशा सिंह, अंचल अधिकारी बैजनाथ कामती, जेएसएलपीएस के डीपीएम शैलेश रंजन, आत्मा परियोजना के उपनिदेशक अमरेश कुमार समेत अन्य अधिकारी और ग्रामीण उपस्थित थे।
मौके पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि यह जिलावासियों का उत्साह बढ़ाने वाली बात है कि बकसपुर पंचायत के किसान 05 एकड़ में लेमनग्रास की खेती कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि जिले की अनुपयोगी और असिंचित भूमि का उपयोग कर गांव के लोगों की आयवृद्धि की जाय। उन्होंने कहा कि किसानों के खेतों तक जिला प्रशासन संस्थाओं के माध्यम से नि:शुल्क गांव तक पौधे पहुंचाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि लेमनग्रास की खेती से एक साल बाद प्रति एकड़ 90 हजार से एक लाख रूपये तक का मुनाफा होता है। ऐसे में पंचायत क्षेत्र में 60 एकड़ खेती हो रही है, तो पंचायत में प्रति वर्ष 50 से 60 लाख रूपये आएगें, जिससे लोगों का विकास होगा। और सामाजिक कुरीतियां दूर होंगी। उन्होंने कहा कि धान, मड़ुआ, सब्जी समेत नई खेती को अपनाऐं। जिसके लिए जिला प्रशासन सभी सहयोग के साथ प्रशिक्षण देने का कार्य भी करेगी। उन्होंने कहा कि खूंटी में जल्द ही कृषि विज्ञान केंद्र पुर्ण रूप से कार्य करने लगेगा। उन्होंने पंचायत वासियों को सिंचाई सुविधा उपलब्घ कराने की बातें भी कही।